दिल्ली दरबार छोटे शहरों के युवाओं के दिल्ली प्रवास, प्रेम, प्रयास और परेशानियों की एक प्रहसनात्मक कहानी है। यह लापरवाह इश्क से जिम्मेदार प्रेम की परिणति तक की एक खुशहाल यात्रा है। यह कहानी दरअसल उन लाखों युवाओं के जीवनशैली की भी है जो बेहतर जिंदगी और भविष्य की संभावनाओं के लिए दिल्ली जैसे महानगर का रास्ता लेते हैं। मनोरंजक ढंग से कही गई इस कहानी के केंद्र में टेक्नो गीक 'राहुल मिश्रा' है; जिसका मंत्र है 'सफलता का हमेशा एक छोटा रास्ता है' और विडंबना यह है कि वह इस बात को अपने ही सनकी तरीके से सही साबित भी करता जाता है। कहानी परिधि की भी है जो पूर्वी दिल्ली की एक ठेठ लड़की है और राहुल को लेकर भविष्य तलाश रही है। मूलतः ‘दिल्ली दरबार’ दिल्ली की नहीं, बल्कि दिल्ली में कहानी है जो चलते-चलते प्रेम, विश्वास, दोस्ती और 'जीवन' के अर्थ खोजती जाती है।
Just like his previous book Banaras Talkies, this one is also neither about Delhi nor about any Durbar. Rearranging the chapter names form the sequence of a famous classical bollywood film... and its songs :) But all these are just red herrings. And yet again synopsis is not given on the book! This is a light hearted fun filled masala book which had me guffawing at many occassions. Especially the first few encounters between Rahul and Paridhi.
Synopsis: First person narration from Mohit (nicknamed Jhaadi for his hair style), about his best friend and room-mate Rahul (Naam to suna hoga!) who goes on flirting with any girl within his reach. Staying in a rented room in Delhi, its a story about their day to day student life. Highlight being on all the weird and non-chivalrous (cheap?) stuff Rahul pulls up.
Verdict: In spite of a mediocre plot, this won my heart for the funny characters and extremely well crafted dialogues. Liked it more than Banaras Talkies.
Caution: Slightly abusive language... But their execution style was rib tickling. Recommended: If you're looking for a light fun filled read. Not recommended: If you seek any meaningful literature.
'उस रोज़ दो घटनाएं हुई थीं। दिन में मोहल्ले वालों ने शुक्ला जी की टीवी पर रामायण देखा और रात में महाभारत हो गया.'
सत्य व्यास रचित 'दिल्ली दरबार' की कहानी कुछ ऐसे शुरू होती है, और पूरी किताब में आपको कई ऐसी या इससे भी बेहतर पंच लाइने मिल जाएंगी जो आपको मुस्कुराने पर मजबूर देंगी।
दिल्ली दरबार कहानी है हद से ज्यादा लापरवाह, दिलफेंक आशिक, और चालाक - कुल मिलाकर सर्व अवगुण संपन्न राहुल मिश्र की। ये कहानी है प्यार और दोस्ती की, और हर उस बात की जो एक माध्यम वर्गीय/छोटे शहर के युवाओं से सम्बंधित होती है।
और कथावाचक है उनके परम मित्र (और मेरे पसंदीदा पात्र), मोहित जो अपने मित्र से बिलकुल विपरीत स्वाभाव के हैं फिर भी उनका साथ किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ते। कहानी कहाँ से शुरू की जाये ये समझ नहीं आने के कारण मोहित कहानी शुरू करते है राहुल मिश्र की तुड़ाई से।
'इसकी शिकायत करते करते प्रिंसिपल रिटायर हो गया। इतनी बार शिकायत आयी है कि इसके कॉलेज में इससे ज्यादा अटेंडेंस तो मेरा होगा।' ये कहना है राहुल के पिताजी का।
रांची की बेपरवाह ज़िन्दगी को त्याग कर राहुल मिश्र और मोहित पहुचते है... सही पकडे हैं...दिल्ली। पढाई, जिसमे राहुल मिश्र की कोई रूचि नहीं है, छोड़कर वो रुख करते है लड़कियों का, जिसमे उनकी अत्यधिक रूचि है। और फिर शुरू होती है ज़िन्दगी की असल आपाधापी। राहुल मिश्र कैसे-कैसे और कहाँ-कहाँ फसेंगे (फसेंगे ये तो तय है) और स्वाभिक रूप से अपने परम मित्र को फसाएँगे? क्या उन्हें एहसास होगा की संभल जाने में ही भलाई है? क्या उन्हें कभी सच्चा प्यार होगा?
'प्रेम के कारण नहीं होते; परिणाम होते है पर प्रेम में परिणाम की चिंता तबतक नहीं होती जबतक देर न हो जाए।'
ये जानने के लिए आपको पढ़ना होगा दिल्ली दरबार। और अगर आप थ्री इडियट्स या फुकरे जैसी फिल्में पसंद करते हैं (हांलाकि इस किताब की कहानी बिलकुल अलग है) और अगर आप उत्तर भारत से आते हैं, तो आपको ये किताब निश्चिततौर पर पसंद आएगी। मैंने प्रदेश का जिक्र इसलिए किया है किया है क्योंकि इस किताब के संवादों में प्रादेशिक असर है। बिहार/झारखंड/यूपी की भाषा में 'खांटी बिहारी' संवाद हैं। मगर यही बात आपको गुदगुदा सकती है अगर आप इस प्रदेश से आते हैं।
ऐसा नहीं कह सकते की कहानी अलग है, मगर उसका प्रस्तुतीकरण अच्छा है। लेखन हल्का-फुल्का और मज़ेदार हैं। कहानी की गति अच्छी है और कई घटनाएं ऐसी हैं जो आपको हँसायेंगी। सभी पात्र/घटनाओं का अपना महत्व है। कहानी का अंत संतोषजनक है हालांकि ये कहानी कोई सन्देश देती नज़र नहीं आती।
चूँकि इस किताब में कई अंग्रेजी संवाद है, इसलिए - I'd like to conclude the review in my usual way. I really enjoyed reading this book. For me, it was a funny, witty and entertaining read!
I received this book from the publisher (Westland Books) for an honest review.
कई दिनों तक पिज़्ज़ा पास्ता खाने के बाद लिट्टी चोखा खाने का जो आनंद होता है वही आनंद इंग्लिश नोवेल्स पढ़ने के बाद इस किताब में आया. यह कहानी है राहुल और परिधि के प्रेम की जो की रोमांस से लबालब है . कहानी झारखंड से शुरू होती हुई दिल्ली पहुंचती है जहाँ राहुल और महित अपनी पढाई के लिए आएं है , लेखन शैली बहुत ही जानदार है , पहले पेज से ही नावेल इतना इंटरेस्टिंग लगता है की पढ़ते ही जाओ. ग़ालिब के शेर बढ़िया है , व्यंग का तड़का भी काफी अच्छा लगा है
3.5/5 A fast-paced fun read. A bit like "Ye Dillagi" (Ole Ole Ole) - there is a playboy protagonist Rahul (Saif) and the sensible restrained Mohit (Akshay) who r best friends. The book is about Rahul's endless flirting and affairs, his street-smart and illegal activites. And ofcourse the college also manages to feature as this was actually about them coming to Delhi to do their MBA from Jamshedpur. But, the hero of the story was "Batuk Sharma" (their land lord) who gave some genuine LOL moments. Wo Chhat ka kamra, wo Chhotu, wohi makan-malik ki beti se ishq, wohi LOL moments - this also reminded of "Woh 7 din". Satya Vyas is Hindi's (new and improved) Chetan Bhagat. Do pick up it u liked CB's better works like 2 states or FPS.
Bhai asan bhasha me kahe to javab nahi is kitab ka. Satya Vyas ji ki ek khas bat hai jo pehli kitab ki tarah is kitab me bhi maujud hai. Vo kisi bhi kahani ko is tarah se bayan krte hai ki itni saral sahaj kahani hone ke bavjud, usme chupa vyang har prishth par nazar aata hai.:p
Ye do ladko ki kahani hai jo alag alag dhang se apna jeevan jeete hai aur apni manzil tak pahuchte hai. Ye kahani hai adchano ki, pyar ki, dosti ki aur rishto ki. Ye ladke jharkhand me sath bade hue hai aur MBA ka course pura karne Delhi aae hte hai. Naye sheher, naye log in do cheezo se sangharsh ka kamal ka ullekh hai is kitab me. Meri mane to aapki bhagti daudti zindagi me dunia jahan ki kahanio k beech yadi koi kahani fit aa skti h to vo ye hai. Aisi har kahani aapne h skta h kahi na kahi dekhi ya suni hgi islie har koi isse apne aap ko jod kar dekh skta hai. Bhale hi ye kahani har gali kuche ki kahani ho pr iska jis dhang se vivran hua hai, ye kitab aapko iske akhri panne tak pahuchne me majbur kar degi.
Is kitab se hame kya shiksha milti hai? Ha, mai bhi har kitab ko isi nazarie se pdhta hu aur ye adat mjhe baut pasand bhi hai, pr yadi aap isme shiksha khojenge to ho skta hai aap k pehli nazar me mile na ya fir aisa bhi h skta h k isme vakai koi shiksha thi hi nai pr aap to jante hai mujhe, mai aadat se majbur hu. To mere hisab s is kahani se hame ye shiksha milti hai ki jeevan k tez gati me kabhi kabhi svatah thehrav lake aas pas ka nazara bhi kafi anandit evam praffulit kar skta hai:):)
मजेदार किताब है। कहानी की गति बहुत अच्छी है। आम बोलचाल की भाषा है। मिडिल क्लास के लौंडो की जो जिंदगी होती हैं उसे बहुत बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। . दो मुख्य पात्र है- राहुल और मोहित। दोनों स्वभाव में एकदम अलग पर पक्के दोस्त हैं। राहुल को आवारागर्दी और लड़कियां पसंद है, जबकि मोहित अपनी पढ़ाई और शायरी में रमा हुआ है। . असल किस्सा तब शुरू होता है, जब दोनों झारखंड के एक छोटे से कस्बे से दिल्ली पहुंचते है एमबीए पूरा करने के लिए। राहुल जो कि हीरो है नावेल के वहाँ क्या क्या गुल खिलाते है, और किस तरह की मुसीबतों में फंसते है, उनका दोस्त मोहित किस तरह उनकी मदद करता है- यही मुख्य कहानी है। मुसीबतें वही है- छोकरी और नौकरी। .
Its a very linear narrative ...with the first half just having normal conversations with not a good articulation. The second half of book is little better but then also failed to give an aww moment. The story is very simple and too good to be true , even the story fails from the moral point of view. The character of rahul projected as hero is not one and there is no closure given to his bad habits. ...even the lines of mohit has been limited more to " mujhe hasi aagayi"... .. disappointed with the book , language, characters and definitely story.
Dilli Durbar is written in Hindi, that is the national language of India. That's one of the reasons I had fun Reading the book. It is a typical college life tale of friends, constantly changing emotions towards life and love. What I likes about it is the narration, which is simple and makes it worth finishing the book. More on the Blog: http://wp.me/p6THg1-fd
Well well well,firstly I listened to it in Audible hence it was mostly like watching a movie in the form of audio, story was very much predictable but upto a certain extent intriguing as well .. if you want a chill and relaxing read in the form audiobook you can definitely opt to listen to it and ofcourse cherry on the top was the speaker who made this book bearable 🥲
सत्य व्यास जी द्वारा लिखी गयी इस पुस्तक ने दो दोस्तों की दोस्ती और प्यार का सुंदर चित्रण किया है । पुस्तक में बहुत सी घटनाएं और उसका सुंदर व्याख्यान आपको हँसने पे मजबूर कर देगा । मुझे ये पुस्तक पसंद आई ।।
A really funny collection of tales of a pair of young lads one being serious, studious, mundane and another being at extremes, both ingenious. Most of all they present a strong bond of friendship that’s hard to come by.
If you are looking for a story this is not a book for you...this book is to relive the humor the lingo carries. If you can relate to the underlying puns Hindi as a language has you are in for a treat.
I will only say the best story written in Hindi language. Author knows how to deliver the simple content in people heart. It's definitely a page Turner. Simple but powerful story. You cannot miss this story for sure. The character of Rahul and Mohit are too good. The language used in this book is awesome. U should read it once and seriously you will laugh out loud at some places. Some incidents are very very hilarious such as language used between both the main characters, Paridhi incident and many more..... I serious liked the book. Reading Hindi book is not a sin. Many thinks that English novel is good, we will only read English books, what there in Hindi etc...... But these points are wrong. This book is far better than some English novels, seriously. I would like to read it again. One gets fresh and usually sticks to these kind of books after reading this kind of book. This is author second book and first one was also very good and hillarious which was "Banaras Talkies". Read that one also if you haven't read it yet.
The book should be read, if you wish to pick up some 'easy going' text. It is written in a lighter vein and depicts the story of two boys who come to Delhi to relish their dreams. Bitten by their thrust of lust, it shows how Delhi helps them get what they want, both academically and otherwise. It is funnier in the starting chapters but gradually gets a little boring. Nonetheless, it is at least a one time read.
I read this after banaras talkies and was expecting more. Story line moves like a river, impressive and un cluttered. You might not fall in love with Rahul or Mohit but you will find a guy just like the same in your neighbourhood. Reminds you of an era of 90s..
I loved it. What a hilarious book! Saty Vyas made all the characters alive with their witty comments.
*[READ AGAIN]* The second read to this hilarious novel my Satya Vyas still gives me same giggles and kept me hooked till the end. Its still as fresh as it used to be. I could see each character playing their role on a theatre stage. Loved it once again!
इस उपन्यास में दो दोस्तों का वर्णन किया गया है। जो की झारखण्ड के रहने वाले है। दिल्ली में पढ़ाई के लिए आते है वहां उनकी ज़िंदगी में क्या क्या होता है एक दोस्त दूसरे की कैसे मदद करता है। सबसे महत्वपूर्ण बात एक प्रेमकथा भी इसमें है। आशा है आपको भी ये उपन्यास पसंद आयेगा।
शुरुआत बहुत अच्छी है लेकिन आगे बढ़ने पे थोड़ी दरबार की रौनक फ़ीकी पड़ गई।वैसे तो एक बार में हीं पूरी किताब पढ़ डाली। लेकिन बनारस टॉकीज जैसी बात इस कहानी में नहीं है।
राहुल ( पंडित), परिधि, और मोहित ( झाड़ी) की तिकड़ी कमाल थी, पंडित की बेफिक्री और चतुर बुद्धि और झाड़ी का नर्म सुलझा व्यवहार और इन दो दोस्तो की जोड़ी बहुत अच्छी लगी, झाड़ी का हर बात पे शेर सुनना और पंडित का हर शेर का कबाड़ा करना या बखिया उधेड़ देना मज़ेदार रहा। परिधि थोड़ी उदंड, मगर उतनी ही समझदार और परिपक्व लड़की है।
परिधि और राहुल की प्रेम कहानी भी सुंदर रही।
और हमारे सबसे प्रिय किरदार बटुक शर्मा हाए हाए क्या गज़ब आदमी है और उनकी अंग्रेजी उसका क्या ही कहना, अगर वो गलती से इंग्लैंड चले जाते तो उनकी अंग्रेज़ी से अंग्रेज़ भी घायल हो जाते, खैर अच्छे आदमी थे।
मोहित ( झाड़ी ) का मै कायल हूं, दोस्त ऐसा ही होना चाहिए, जिसने अपने दोस्त पंडित की हर दम हर पल हर घड़ी हर ऊंच नीच में मदद की साथ खड़ा रहा, कंधे से कंधा मिलाएं, हाए शाबास।
और कुछ बातें जो लेखक के कलम से निकली और अच्छी लगी
1. प्रेम, पानी और प्रयास की अपनी ही जिद्द होती है और अपना ही रास्ता।
2. मांँ लड़कों की पंचिंग बैग होती है। उनका स्ट्रेस बस्टर। दारू पीकर उन्हें दसियो प्रेमिकाएं याद आ सकती है, मगर आँसू पीते हुए उन्हें बस माँ ही याद आती है।
मांँ ने कभी छड़ी उठाई भी होगी तो बस इस वजह से कि पापा से कम मार पड़े।
माँ, लड़कों की सहेली कभी नही होती। फिर भी वो बिना कहे परेशानियांँ समझ लेती है।
वो आवाज में उत्साह, खनक, ठहराव, लरजिस और उदासी पहचान लेती है, और महज हैलो कहने के अंदाज से ही जान लेती है कि आपकी मन: स्थिति कैसी है।
A thoroughly entertaining story of Three people of which two are best friends and two are lovers...
Rahul, the protagonist is an unexpected hero here with a lot of flaws.. but still a hero..a shrewd hero.. Mohit, the best friend is that ideal guy who is always devoted to his career and his friends..stands like a pillar of support for Rahul in each way possible... Paridhi.. the Girlfriend.. who is totally in love with Rahul.. has a great sense of Humor..and is a mature character..
Rahul is someone who believes in enjoying the life rather than plaaning it, and is not someone who is interested in long time commitments... But One Certain Incident... turns his views 360 degree...
Batuk Sharma, Paridhi's father is another amazing character who keeps butchering english language..and is a constant source of laughter..
The Book does have some serious points but overall it is a book which can be read for purely entertainment purpose... and it fulfills it's job to the last point..
Had a great time reading this... will definately recommend this to everyone for a entertaining hindi novel..
वैसे हम हैं तोह बिहार से मगर अभी हाल ही में दिल्ली जाना हुवा था, और क्या जाना हुवा था आये हये, मतलब ये कहें के मजा आगया दिल्ली देख कर, वैसे बताने के लिए तोह बोहोत कुछ हैं दिल्ली के लिए मगर अभी किताब पर focus करते हैं, मुझे लगा की इस कहानी में दिल्ली से related कुछ हैं, क्यूंकि title से हमें ऐसा ही कहा, मगर कहानी यही निकली की जब छोटे शहर के लोग बड़े शहर जाते हैं, खासकर students, तोह जोह लम्हे, जोह वरदाते तक़रीबन तक़रीबन घाटाई जा सकती हैं वो इस कहानी में दीखता हैं.
कहानी बोहोत साफ शब्दो में लिखी हैं तोह ज्यादा, और ज्यादा क्या कुछ दिक्कत ही नहीं होती पढ़ने में, कहानी में पात्र कौन हैं ये कहना थोड़ा सा मुश्किल हैं, वैसे साफ साफ तोह दीखता हैं की राहुल ही पात्र हैं मगर मुझे तोह मोहित पात्र लगा वैसे सबकी अपने अपने आयने हैं.
कहानी में एक जगह जहाँ कुछ ज्यादा seriousness की जरुरत थी वहा वो थी नहीं, मतलब की abortion एक बोहोत बड़ी घटना थी but इस कहानी चाहह तोह रही थी की वो seriousness आये but वो दिख नहीं पाया.
This entire review has been hidden because of spoilers.
"Delhi Darbar" shines not only for its regional charm and humor but also for its dualogues in Hindi which are very normal during the teenage years. The language adds layers of richness and authenticity to the narrative, making it resonate deeply with readers familiar with the cadence and colloquialisms of everyday Hindi conversation. This linguistic choice enhances the novel's appeal, drawing readers into the heart of Delhi's cultural tapestry with every turn of phrase and witty repartee. Through its mastery of language and keen observation of human nature, "Delhi Darbar" emerges as a timeless gem, blending nostalgia, humor, and regional flavor in a captivating tale that is sure to leave readers both entertained and enchanted.
तो ऐसा हुआ है की हिंदी किताबें पढ़ने का सिलसिला निकल पड़ा है । मसाला चाय पढ़ने के बाद ये दूसरी किताब जो kindle unlimited पर मिली वो है दिल्ली दरबार , लेखन सत्य व्यास द्वारा जो इसी नयी पीढ़ी के लेखक है । अगर आप सोच रहे है की ये दिल्ली के बारे में है तो आप एक दम ग़लत है। ये कहानी अमूमन तीन किरदारों के बारे में है, दो दोस्त और उन्मे से एक की प्रेमिका। हालाँकि पृष्ठभूमि दिल्ली की है पर यह कहानी किसी और शहर में रहने वाले बीस साला नौजवानों की हो सकती है। लड़कपन का उत्कृष्ट उदाहरण देते हुएँ ये मोहित और राहुल , जो दिल्ली के एक MBA कॉलेज में पढ़ने आए हुए छात्र है।
बहुत ही हल्की फुल्की आज के ज़माने की भाषा में लिखित यह कहानी अत्यंत ही आनंदमयी है पढ़ने में ।