Jump to ratings and reviews
Rate this book

Uff Kolkata । उफ़्फ़ कोलकाता

Rate this book
‘उफ़्फ़ कोलकाता’ हिंदी भाषा की पहली हॉरर कॉमेडी कही जा सकती है। इस लिहाज़ से यह एक पहल भी है। कोलकाता के बाहरी भाग में फैले एक विश्वविद्यालय का हॉस्टल, उपन्यास के मुख्य किरदारों की ग़लती से अभिशप्त हो जाता है। एक आत्मा जो अब हॉस्टल में है, बच्चों को परेशान करती है पर मारती नहीं। इन्हीं पसोपेश, डर, बचने के इंतज़ामात से जो हास्य उत्पन्न होता है, वही इस कहानी का मूल है। कहानी ख़त्म होते-होते हतप्रभ कर देने वाला मोड़ लेती है, जिसके लिए आप सत्य व्यास और उनकी कहानियों को जानते हैं।

171 pages, Kindle Edition

Published November 30, 2020

36 people are currently reading
145 people want to read

About the author

Satya Vyas

29 books141 followers

Ratings & Reviews

What do you think?
Rate this book

Friends & Following

Create a free account to discover what your friends think of this book!

Community Reviews

5 stars
78 (34%)
4 stars
68 (30%)
3 stars
44 (19%)
2 stars
21 (9%)
1 star
15 (6%)
Displaying 1 - 30 of 45 reviews
Profile Image for Rosh ~catching up slowly~.
2,314 reviews4,689 followers
July 9, 2021
Whoever has read this book touts it as the first Hindi horror-comedy. I really wish I could validate that statement. But this book turned out to be a dud for me, neither good horror nor good comedy. It is such an unstructured plot that I won’t even be able to keep my review straight. So here is a patchwork review of a patchwork book, hopefully making some sense.

Plot:
Three friends—Siddharth, Chetan and Rudra—are students at a college in Kolkata. Siddharth is a fun-loving guy, Chetan the “good boy” and staunch supporter of Siddharth, and Rudra is the college topper who is willing to do anything for his friends.
During one train journey, Siddharth bumps into Mohini, a strange girl who disappears unexpectedly and appears even more unexpectedly. At around the same time, their hostel is haunted by a mysterious female ghost (typical Hindi movie ghost, ok? So picture your ghost in a white saree, with long black hair, dark kohl-ringed eyes, walking on fours,... The works!) Can the trio resolve these two mysteries? Are they two distinct occurrences or interconnected? Therein lies your motive to read the book.



What worked for me:
Hardly anything. Sheesh!

What generated mixed feelings:
○ The very first chapter begins with a hilarious Tota and Maina (yup, the birds!!). Their interaction is funny and sets the stage for the main story as something being recited by Maina to the Tota. On the flipside these two are completely forgotten after this introductory scene. So there’s no logical reason as to why the story began with them.
○ Some of the horror scenes are superb (keeping aside the clichéd appearance of the ghost.)
○ There are a few scenes which are funny. Genuinely funny, without poking fun at anyone. But there is a lot of forced humour. Plus, I don't like stereotypical chauvinistic humour. So all the supposed "jokes" on women, Muslims and Pakistan were irritating to me.
○ The ghost is supposed to be something called a “banshi” which I presume is a Hindi take on the banshee. If so, then this is a misnomer because there’s nothing like the banshee in the ghost’s shenanigans except for her unpredictable howling. At the same time, it was fun to see the various types of ghosts and their “activities” being detailed out in the name of paranormal research. Idiotic, but fun.
○ The open ending. Though this might not work with readers who don’t like open endings, I liked that incompleteness, the sense that not everything worked as per plan. At the same time, this contradicted everything that had been established until then in the story. So it was a curious case of a great ending not proceeding from the plot.

What fell flat for me:
○The character development of the three boys is pretty haphazard and illogical. For instance, Rudra is supposed to be the college topper but when he meets a girl speaking with him in Urdu, he can’t understand what language it is. (The words she uses are pretty simple and understandable to any Hindi speaker.) Siddharth sees the ghostly apparition regularly but is more worried about how he can find out details about Mohini rather than the ghost plaguing his hostel mates.
○ Many of the scenes are dragged out unnecessarily.
○ There are many plot holes that are left unattended till the end.
○ The title uses Kolkata so grandly. But the story doesn’t use the city for anything except to mention it as the location of the hostel. None of the characters are from that city. None of them speak Bengali (except for one brief line towards the middle.) Not one famous location from Kolkata is used in the story. It really makes me wonder why this title was chosen in the first place.

All in all, this book was a thorough disappointment. My experience with Satya Vyas’ work is steadily going downhill. I began with Chaurasi/चौरासी/84, which was a solid 4.5 star read for me (Click HERE for my review.) Then came Banaras Talkies : बनारस टॉकीज, which I had rated 3.25. And now Uff Kolkata, which gets a mere 2. At this rate of mathematical progression, my next Satya Vyas read will get a 0.75, so I better stay away from his other works. Better for his career and my peace of mind.

If you want to try this author, please give a try to Chaurasi.




***********************
Join me on the Facebook group, Readers Forever! , for more reviews, book-related discussions and fun.
Follow me on Instagram: RoshReviews
Profile Image for Ravi Prakash.
Author 56 books76 followers
August 29, 2021


'उफ्फ कोलकाता' में 'कुछ कोलकाता' भी होता तो मैं मानता कि लेखक ने अपने उपन्यासों के शीर्षक शहरों के नाम पर रखने वाले दृढ़ अंधविश्वास के साथ-साथ कथानक पर थोपे गए इस शीर्षक के साथ भी न्याय किया है। 'उफ्फ कोलकाता' जैसी नाम की पुस्तक, या किसी भी शहर के नाम की पुस्तक पढ़ने पर अगर उस शहर का एक अनुभव न प्राप्त हो, तो यह पुस्तक की असफलता है।

तो उपरोक्त गद्यांश से यह बात स्पष्ट हो गयी है कि यह किताब कोलकाता के बारे में नही है, लेकिन कथानक के घटनाक्रमों की अवस्थिति कोलकाता ही है।

कहानी शुरू होती है कोलाघाट कस्बे से जो (लेखक के अनुसार) हावड़ा जिले से हल्दिया की ओर जाते हुए रास्ते में पड़ता है। कहानी शुरू करने की शैली मुझे अच्छी लगी, यह तोता-मैना की नोक-झोंक से शुरू होती है, और फिर मैना तोते को यह सिद्ध करने के लिए कहानी सुनाती है कि पुरुष जाति कितनी निष्ठाहीन (बेवफा) होती है।

कहानी का नायक एक असाधारण कमीना लड़का है जिसका नाम सिद्धार्थ है और उसके दो चमचे है, रुद्र और चेतन। तीनों कवि भारती विश्वविद्यालय में लॉ के स्टूडेंट्स है। रुद्र यूनिवर्सिटी का टॉपर है, चेतन एक औसत दर्जे का विद्यार्थी, औऱ सिद्धार्थ पढ़ाई-लिखाई में निकम्मा हैl

कहानी की शुरुआत होती है उस रात से जब सिद्धार्थ की पूर्व प्रेमिका, जिसकी शादी सिद्धार्थ के ही एक नौकरीशुदा दोस्त से हो जाती है, सुहागरात के लिये अपने पति का इंतजार कर रही होती है। उस वक़्त सिद्धार्थ चालाकी से कमरे के अंदर दाखिल और उसकी आँखों पर पट्टी बांधकर उसके साथ धोखे से हमबिस्तर हो लेता। इससे पहले कि उसका दोस्त आ जाये, वह खिड़की से सड़क पर कूद जाता है जहाँ पर चेतन बाइक लिए उसका इंतज़ार कर रहा होता है। यह घटना हावड़ा में होती है जहाँ चेतन और सिद्धार्थ दोनों छुट्टियां बिताने आये थे।

अगली रात या उसी रात दोनों हावड़ा स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर कोलाघाट को निकलते है। रास्ते मे तमलुक स्टेशन पर ट्रेन रुकती है और सफेद लिबास में एक बला की खूबसूरत लड़की ट्रेन में घुसती है और सिद्धार्थ के बर्थ पर, जिस पर वह लगभग सो रहा होता है, बैठ जाती है। लेखक ने यहाँ पूरी कोशिश है कि पढ़ने वाले को यह यकीन हो जाये कि वह लड़की भूत है। सिद्धार्थ, चेतन और वह लड़की कोलाघाट साथ-साथ उतरतें है, लेकिन चेतन को अकेले होस्टल भेजकर वह लड़की के साथ हो लेता है। यह जानने के लिए कि वह कहाँ रहती है वह उसके साथ ही ऑटो में बैठता और उसे बहुत आश्चर्य होता है जब वह लड़की एक कब्रिस्तान के पास रुकती है। सिद्धार्थ के पूछने पर वह बताती है कि यही आसपास उसका घर है और जब भी वह उससे मिलना चाहे तो वह उससे यहीं पर मिल सकता है। उस लड़की का नाम भी मोहिनी है। अगर आपको न पता हो, तो मैं बता दूं कि लोकगाथाओं में मोहिनी नाम की एक भूत भी होती है।

इतना पढ़ने पर मुझे लगा यह तो सुनी-सुनाई सी कहानी लग रही है। हर किसी को किसी न किसी ने ऐसी कहानी जरूर सुनाई होगी।

अब इधर सिद्धार्थ को पहली नजर का प्यार सताने लगता है और वह उस लड़की की तलाश में कब्रिस्तान की ख़ाक छानने निकल पड़ता हैI एक बार उसी लड़की से मिलने के चक्कर में तीनों दोस्त अपने प्रोफेसर और वार्डन असगर अली की कार चुराकर तमलुक स्टेशन जाते है, वहां कुछ खौफनाक सा घटित होता और तीनों भागते हैI

रास्ते में सुनसान जगह पर सफ़ेद कपड़ों में, केवल सिद्धार्थ को, एक और लड़की दिखाई देती है जो लिफ्ट लेने के लिए कार रोकने का इशारा करती हैI क्योंकि सब पहले से डरे होते हैं, इसलिए कार नही रोकते और कार सीधे उस लड़की के आर-पार गुजर जाती हैI लेकिन जब कार हॉस्टल के बाहर रूकती है तो लेखक बताता है कि वह लड़की या काया या आत्मा कार में ही बैठी रहती है, और एक दिन मौका पा कर वह काया हॉस्टल में दाखिल हो जाती है, और वहीँ से शुरू होता है भूतियापा।

इस घटना के बाद बंगाली बाबा, काला जादू, झाड-फूंक, ओझा-तांत्रिक और तमाम तरह की बेवकूफाना हरकतें होती हैl हॉस्टल के दो लड़कों को वह आत्मा अपने कब्जे में ले लेती है और उनका काफी मानसिक और शारीरिक नुकसान भी पहुँचाती हैI हॉस्टल में एक प्रकार से हड़कम्प मच जाता है, लेकिन अपने कहानी का नायक जिसे वह आत्मा दिखाई देती है, उससे पीछा छुडाने का कोई उपाय करने के बजाय मोहिनी की तलाश में हमेशा भटकता हैl दरअसल उसे लगता है कि हो सकता है कि मोहिनी ही वह आत्मा होl एक तिहाई किताब की असली गुत्थी यही है।

कहने को तो यह हिन्दी भाषा की पहली हॉरर कॉमेडी बताई गयी है, लेकिन मुझे मात्र एक जगह हंसी आई इस पूरे उपन्यास में, और वो भी उस पात्र से गलत संवाद पर जिसे यूनिवर्सिटी क�� टॉपर बताया गया हैl गलत संवाद बोलना या लिखना हास्य पैदा करने की एक टेक्निक है लेकिन वह पात्र के अनुरूप होनी चाहिए। रूद्र यूनिवर्सिटी का टॉपर है लेकिन उसे साधारण उर्दू बिलकुल भी नही आती है, जबकि उसके बारे में बताया गया कि वह लाइब्रेरी में हर तरह की किताबें पढ़ चुका हैl

उपन्यास में सबसे कमजोर घटक जो है वो है चरित्र-चित्रण जो कि बहुत ही बेतरतीब ढंग से किया गया है; बहुत सारे लूपहोल्स है- मुझे लगता है शायद यह ज्यादा Red Herring Fallacy का प्रयोग करने की वजह से हुआ हो; संवाद बेकार है, औसत से नीचे दर्जे के – जहाँ तक मै जानता हूँ लेखक को उर्दू, हिन्दी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओँ का बहुत अच्छा ज्ञान है, लेकिन इस उपन्यास में उसका प्रयोग उन्होंने करना उचित नही समझाl

सबसे अटपटी बात यह है कि कोलकाता शहर के नाम का प्रयोग करने के बाद भी कोलकाता की एक अच्छी तस्वीर नहीं उभर के आई किताब मेंl

सत्य व्यास का यह पांचवां उपन्यास है शायद, और मैंने उनके दुसरे सभी उपन्यास पढ़े हैl उनमे मुझे सबसे अच्छा उपन्यास 1984 के दंगो पर आधारित ‘चौरासी/84’ लगा थाl बाकी दुसरे उपन्यास जैसे ‘बनारस टॉकीज’, ‘दिल्ली दरबार’ और ‘बाग़ी बलिया’ भी ठीक-ठाक, हलके-फुल्के और मजे के लिए पढ़े जाने वाले उपन्यास सरीखे है, लेकिन ‘उफ़ कोलकाता’ में मुझे वह मजा नही आया।
Profile Image for E.T..
1,018 reviews292 followers
July 15, 2021
घटिया ! I think I have used this adjective to describe a book after years ! The language, the story and the characters were all pedestrian.
"Banaras Talkies" by the author was the first "नई हिंदी" book that I read and I became a fan. I loved "Dilli Darbar" too and thought "Chaurasi" and "Baagi Baliya" were decent reads. But sadly, it seems Satyaji has run out of ideas and needs to take a break. And I hope he will come back with a bang !
Profile Image for Amit Kumar.
24 reviews
February 9, 2024
"उफ्फ कोलकाता" को हिंदी की पहली हॉरर कॉमेडी किताब के रूप में प्रस्तुत किया गया है। किताब के थीम के मुताबिक किताब को पढ़ने पर कही डर तो कही हंसी आती है। लेकिन इसमें कुछ कमियों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता।

उपन्यास की शुरुआत एक तोता मैना से शुरू होती है जो इस उपन्यास को कहना शुरू करते है। कहानी के केंद्र में है एक हॉस्टल जिसमे सिद्धार्थ (जो मौज - मस्ती वाला लड़का है पढ़ने में फिसड्डी है) , चेतन ( जो सिद्धार्थ के ही नक्से कदम पर चलता है, उसकी हां में हां मिलाता है और भाई साहब शायर भी है) और रुद्र शर्मा (तिगड़ी का तीसरा दोस्त, शर्मा जी का लड़का है तो टॉप तो करेगा ही, तो ये भाई साहब टॉपर है स्कूल के) तीनों भी रहते है। सिद्धार्थ की मुलाकात एक लड़की से होती है नाम होता है "मोनिका" अब ये उसके प्यार में गिर जाते है और उसको निकल पड़ते है ढूढने, मोनिका का अजीब अजीब जगह पर मिलना बाकी दोनों दोस्तो को परेशान करता है। वही पर हॉस्टल में किसी भूत का प्रवेश होता है जो हॉस्टल के कई लड़कों को अपने बस में करके उनको घायल करके छोड़ देती है। अब इस भूत का हॉस्टल से क्या रिश्ता है और मोनिका इसमें किस प्रकार से शामिल है या फिर कही वो ही तो भूत नही है? इन्ही सबको लेकर ये उपन्यास आगे बढ़ती है।

उपन्यास पहली नजर में अच्छा लगता है खासकर जब उसकी शुरुआत तोता - मैना से होती है। दोस्तो का एक दूसरे को अजीब नामो से बुलाया जाना और भूत प्रेत को लेकर मजाक पढ़ने में अच्छा लगता है। भूतो का कुछ अजीब नामो का उल्लेख और उनका नाम के अनुसार खूबी पढ़ने में अच्छा लगता है। लेकिन फिर भी अपना में कमियां बहुत है जैसे - जिस तोता मैना को लेकर कहानी की शुरआत होती है उसी को लेखक भूल जाते है और उसका इसके बाद कही भी जिक्र नहीं आता।
रुद्र का एक उर्दू भाषी लड़की के कारण उर्दू सीखना अजीब लगता है।
किताब का शीर्षक "उफ्फ कोलकाता" है पर कही पर भी कोलकाता शहर का जिक्र नहीं हुआ है न ही किसी बांग्ला भाषा के वाक्यों या पात्र की उपस्तिथि है जो थोड़ा उलझन पैदा करता है। साथ ही किताब का अंत भी कई सवाल पैदा करता है।

इससे पहले मैने सत्य व्यास जी की "84" , "दिल्ली दरबार", "बनारस टॉकीज", और "बागी बलिया" पढ़ी है ये सभी रचनाएं बेहतरीन है जिसके कारण से मैं ये किताब को उठाने पर मजबूर हुआ लेकिन ये किताब उनसभी के करीब भी नही है।

यदि आपने इनकी पहले की रचनाएं पढ़े है और सत्य व्यास जी को पढ़ना पसंद है तो आप उफ्फ कोलकाता को पढ़ सकते है नही तो आप इसे skip कर सकते है।
~धन्यवाद
Profile Image for विकास 'अंजान'.
Author 8 books42 followers
January 25, 2024
2.5/5
हिंदी में हॉरर कम है और फिर हॉरर कॉमेडी ऐसी विधा है जिस पर लेखकों ने कम ही लिखा है। ऐसे में अपनी कमियों के बावजूद यह एक सराहनीय प्रयास है। उम्मीद है इस विधा में लेखक और लिखेंगे। हाँ, शीर्षक का औचित्य समझ नहीं आता है। मुझे लगता है कि बेहतर शीर्षक हो सकता था या फिर उपन्यास का कुछ भाग या रहस्य का कुछ भाग कोलकाता से संबंधित होता तो शीर्षक न्यायोचित होता। फिलहाल ऐसा न होने के चलते शीर्षक कथानक पर फिट नहीं बैठता है।
Profile Image for Sameer Mehra.
237 reviews3 followers
February 17, 2023
4/5 stars

ये एक अलग तरह का हॉरर उपन्यास है जिसमे लेखक का असली मकसद थ्रीलर और मजाकिया माहौल पैदा करना था. असगर अली पर असर, रूद्र का भोलापन और 3-3 दोस्तों की जुगलबंदी और आपसी मस्ती अच्छी लगती है.

क्लाइंमैक्स को बहुत जल्दी समेट दिया गया जिससे काफी कमजोर भी लगा जिसे बेहतर किया जा सकता था.

इसमें कोई शक नहीं की आगे चलकर इस कहानी पर "स्त्री" जैसी पिक्चर देखने को मिले.
14 reviews2 followers
November 30, 2022
Vyas writes for students... And maybe specially for students who don't have a literary background (and who don't read much, given the gyan written gambheerta se...aur gmbheerta sah pane ki shkti lgbhg khtm hoti ja rhi hmari peedhi se).

He has this art of saying serious stuff non-seriously....(though I couldn't find this serious element in this one, it seems like it's the first part of the novel..)
Being a hostel resident I throughly enjoyed it....

Uff kolakata..... कहानी कविगुरू विश्व विद्यालय केे तीन दोस्तों चेतन , रुद्र और सिद्धार्थ की हैं, जो हॉस्टल में रहते है....हॉस्टल केे बारे में एक ये सार्वभौमिक सत्य है ये कि ये अलग-अलग तरह केे जीवों की विभिन्न विशेषताओं की पराकाष्ठा का निवास स्थान है| कविगुरू विश्व विद्यालय का हॉस्टल और इसके निवासीयों की ये अनूठी तिकड़ी भी इससे अछूृती नहीं |
पहले बात करते है चेतन भैया की जो गरीब (या कहे अजीबोगरीब) शायरों की इस तिकड़ी केे गालिब हैं...[ ये छात्रों केे उस वर्ग से आते हैं जो law करने इसलिए आ गये क्यूंकि सिद्धार्थ law में एडमिशन लिए हैं)
फिर आते हैं रुद्र शर्मा (या कहे sarcastic शर्मा)| अब चूँकि ये शर्मा जी का लड़का है इसलिए ये बताना जरूरी नहीं ये टॉपर है क्लास के और साथ ही साथ मुहावरों केे महारथी हैं भी (ये छात्रों केे उस वर्ग से आते है जिनको दिल जॊ एक बार टूट गया फिर जल्दी दोबारा मौका नहीं देते और दोस्तों और किताबों से सारोकार भरा सादगीपूर्ण जीवन यापन करते हैं )
फिर आता है हमारी कहानी का नालायक नायक सिद्धार्थ
(Dude ladka...अय्याश आशिक़ ) | सिद्धार्थ की विशेषता फिलहाल ये है की इस बार इनको कोई normal प्यार नहीं हुआ, बल्कि paranormal प्यार हुआ (रुद्र केे according abnormal प्यार भी चल जाता😂)

तो Paranormal pyar की ये कहानी शर्मा जी केे sarcasm केे पहिए पर suspense का ईंधन डाले पाठकों को एक विस्मयकारी रोमांचक यात्रा पर ले जाती है

Jisme mujhe bahot mja aaya 😁
Profile Image for Pooja.
173 reviews
March 7, 2022
सिद्धार्थ, रुद्र और चेतन लॉ के स्टूडेंट है जो हॉस्टल में रहते है। सिद्धार्थ जब एक सफ़र के दौरान ट्रेन में पहली बार मोहिनी से मिला तो जैसे उसकी जीवन का उद्देश्य उसे ढूँढना ही रह गया और इसी जद्दोजहद में उनका सामना एक ऐसी काया से हो जाता है जो बदले की भावना लिए उनके पीछे-पीछे हॉस्टल तक आ गयी और पूरे हॉस्टल में खौफ़ का माहौल फैला दिया।वही मोहिनी के बहुत विचित्र व्यवहार और हमेशा अजीबोग़रीब जगहों पे मिलने के कारण उन तीनो के मन में शंका ने घर कर लिया। यह अनोखा सफ़र बेहद मज़ेदार और हास्य से परिपूर्ण है। यूँ तो ये कहानी डराती कम लेकिन हँसाती बहुत है। इन तीन दोस्तों का मखौल करना कहानी की जान है। हिंदी के साथ साथ अंग्रेज़ी का भी बीच बीच में थोड़ा बहुत उपयोग किया गया है।
Profile Image for Pavan Sharma.
115 reviews6 followers
December 14, 2020
सत्य व्यास जी की उफ्फ़ कोलकाता अभी अभी ख़तम की. व्यास जी की किताबें पढ़ने का अपना अलग ही मज़ा है, जो और कहीं नहीं है। इस किताब ने मुझे हँसाया भी और थोड़ा डराया भी। व्यास जी हमेशा अपनी कहानियों में कुछ अलग ले के आते हैं और इस बार ले कर आये हैं एक होरर- कॉमेडी जो की पढ़कर बहुत मज़ा आया।
Profile Image for Amisha Keshyap.
11 reviews
September 19, 2023
किताब:- उफ्फ कोलकाता
लेखक :- सत्य व्यास
प्रकाशक:- हिंदी युग्म ( @hindi.yugm)
सत्य व्यास हिंदी के जाने माने लेखक है।
उनकी किताबें अलग अलग शहर की कहानियों को बतलाती है, उनके लिखने का अंदाज, नई पीढ़ी की बातें और उनकी हरकतें जिस तरह वो बयां करते है वो किताब पढ़ने वालो को अपनी ओर खींचने के लिए बहुत है। मैने उनकी सारी किताबें तो नही पढ़ी है,एक दो ही पढ़ी है मगर उम्मीद है की जल्द ही सारी पढ़ू।
आज जिस किताब की में बात कर रही हूं, वो एक हॉरर कॉमेडी (उफ्फ कोलकाता) है।
कहानी की शुरुआत तोता और मैना की बातों से होती है जिसमे मैना किसी बात से परेशान डाल pe बैठी रहती है और तोता उससे बात करने की कोशिश में मैना को अपनी तोती के धोखे के बारे में बतलाता है, कैसे उसकी तोती ने उसे भींगे होंठ गाने वाले के लिए छोड़ दिया, और फिर बात हॉस्टल पे पहुंच जाती है।
जैसा मैंने कहा था की ये पढ़ने वालो की अपनी किताबों की ओर खींच ही लेते है, इनकी बाते हंसी मजाक कुछ मुहावरों चुटकुलों डबल मीनिंग बातों से शुरू होकर एक गंभीर कहानी का रूप लेलेती, और,यही इनकी लिखने की खूबी को दर्शाती है।
सिद्धार्थ जो एक लॉ स्टूडेंट है उसकी मुलाकात एक दफा एक लड़की से करीब रात के 3 से 4 के बीच ट्रेन में होती है और वो उसके प्यार में पड़ जाता है।
मसला ये है की या तो वो लड़की उसे आधी रात किसी शमशान पे मिलती या फिर अघोरियों के निवास जगह पे।
जिसके वजह से उसके दोस्त उस लड़की की भूतनी बोलते थे एक दफा उस लड़की की तलाश में सिद्धार्थ अपने दोस्तो के साथ उसी स्टेशन के पास गया जहा उसे उस लड़की को पहली बार देखा था सारे दोस्त पेड़ के नीचे मुर्गा और शराब लिए बैठे थे और हसीं मजाक में व्यस्त से की तभी कहीं से एक कुत्ता आकर उनको गाड़ी के पास भोकना शुरू करदेता है
डर तो लगता है पर उम्र जैसी थी ध्यान ज्यादा दिया नहीं फिर तभी उनके शोर की आवाज में ssssh करके एक आवाज आई जैसे किसी ने चुप रहने को कहा हो, जिनसे उन्हें लगा अब रात होगी है बहुत तो चलना चाहिए तभी उनके एक दोस्त ने बाथरूम जाने की जिद की ओर वो पटरी के पास जा खड़ा होगा जैसे ही उसके मुंह से सिटी की आवाज निकली उसे लगा कोई उसके पीछे है और उसके गले के पास जोरजोर से सांस लेरा फिर उसने महसूस किया की उसके पैरों पे कुछ रेंग रहा है जब उसकी नजर पड़ी वो वहा से भागा उसे ऐसे भागते देख उसके दोस्त ने उससे बात पूछी और बात सुनते ही सिद्धार्थ उस तरफ निकल पड़ा उसने देखा एक लड़की की काया को पटरी पर चलते और उसकी हंसी को डरा देने वाली थी वो जैसे तैसे भागा और चलती गाड़ी pe सवार होगया और गाड़ी लेकर हॉस्टल पहुंच गया उनके साथ हॉस्टल वो काया भी आचूकी थी जिनसे वो अनजान थे।
जहां कहानी में बहुत सारे हसने और डरने का माहौल बना है वहीं अंतिम के कुछ पन्ने नैना जोगिन की कहानी बयां करते है, ओर सिद्धार्थ की भूतनी प्रेमिका की असलियत को बयां करते है।
अब बात आती है क्या वो लड़की और नैना जोगिन एक ही है , क्या सच में सिद्धार्थ को एक भूतनी से प्यार हुआ था , क्या थी नैना जोगिन की कहानी ये सब जानने के लिए इस किताब को जरूर पढ़े , डर और हसीं दोनो का अनुभव ले , अगर आप इस किताब से हॉरर एक्सपेक्ट करते है तो ये निराश करेगी आपको क्योंकि जहां कही भी हॉरर है वहा हसीं मजाक ने जगह ले ली है।
कुल मिलाकर किताब पैसा वसूल है रोज मर्रा की गलियां जो दोस्तो के बीच चलती है वैसी बातें जो दोस्तो से कही जाती है ये सब आपको खुदमे डुबोती चली जाएंगी, और सत्य व्यास सर की लेखनी में दुनिया से दूर ले जाएंगी।





Profile Image for Ajitabh Pandey.
847 reviews51 followers
April 20, 2025
सत्य व्यास का उपन्यास उफ़! कोलकाता एक अनोखा मेल है – हॉरर और कॉमेडी का। यह कहानी कोलकाता में रहने वाले कुछ युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ज़िंदगी में अचानक डरावनी और अजीब घटनाएं घटने लगती हैं। लेकिन इन डरावनी घटनाओं को लेखक ने हास्य के तड़के के साथ इस तरह पेश किया है कि पाठक डरने के साथ-साथ हँसता भी है।

कहानी में भूत-प्रेत, और रहस्यमयी घटनाएँ हैं, लेकिन साथ ही पात्रों की नोकझोंक, बनारसी अंदाज़ और व्यंग्यात्मक संवाद आपको पूरे समय बांधे रखते हैं।

भाषा सहज, संवाद चुटीले और कहानी तेज़ रफ्तार है। यह किताब उन लोगों के लिए है जो हॉरर पसंद करते हैं, लेकिन बिना ज़्यादा तनाव लिए – हंसी के साथ डर का अनुभव करना चाहते हैं।

Satya Vyas’s Uff! Kolkata is a unique blend of horror and comedy. The story revolves around a group of young people living in Kolkata whose lives take a strange turn when eerie and supernatural events start to unfold. But the real charm lies in how the author adds a generous dose of humor to these scary moments, making the reader laugh and shiver at the same time.

The book features ghosts, and mysterious happenings, yet the witty banter, quirky characters, and satirical dialogues keep the tone light and entertaining.

The language is simple, the dialogues are sharp, and the narrative is fast-paced. This book is perfect for readers who enjoy horror without too much intensity – a fun mix of fear and laughter.
Profile Image for Nikhil Talwar.
218 reviews7 followers
May 7, 2021
Finished Reading "उफ़्फ़ कोलकाता" by "सत्य व्यास" and here are my reviews:- सत्य व्यास की क़िताब का इंतज़ार रहता ही है| बेहद शानदार उपन्यास| इतने दिलचस्प कथानक के लिए लेखक का भी आभार। पन्ना दर पन्ना बल्कि सच कहूं तो लाइन दर लाइन लेखक पूरी तरह से उत्सुकता बनाए रखते हैं, सत्य व्यास की पांचवीं किताब "उफ्फ कोलकाता" एक लाजवाब कॉमेडी हॉरर है ।

यह उपन्यास आपको गुदगुदाने के साथ डराता भी है । पढ़ते समय हर वक्त मन में कौतूहल रहती है कि आगे क्या होने वाला है ?

कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से आगे बढ़ाया गया है। एक के एक बाद ऐसे प्रसंग लगातार आते है जो आपको रोमांचित करते हैं। सम्भवतः हिन्दी में हॉरर कॉमेडी जॉनर में इतनी बेहतरीन किताब का मिलना मुश्किल है। जबरदस्त।

ये किताब यही बखूबी दर्शाती है कहानी को ऐसे मुकाम पर ला कर छोड़ना जहाँ पाठक उम्मीद ही न करे तो और भला उसे आप क्या कहेंगे ? व्यास जी की किताबें पढ़ने का अपना अलग ही मज़ा है, जो और कहीं नहीं है। इतनी गारंटी लेता हूँ कि एक बार पढ़ना शुरू करने के बाद आप लोग इसे बीच मे छोड़ नहीं पाएंगे|
Profile Image for Dipankar Bhadra.
601 reviews54 followers
November 12, 2023
Once upon a time, two friends named Siddharth and Rudra were traveling on a train to Kolkata. Siddharth noticed a beautiful girl on the train, and to his surprise, they both got off at the same station. When they arrived at their hostel in Kolkata, strange and scary things started happening. The author tells the story in an exciting and suspenseful way, making it hard to put the book down. The characters are well-developed, and their conversations are funny and entertaining. The story takes place in Kolkata, giving readers a glimpse into the city's culture and traditions. Although this book may not be for everyone, it is a captivating and enjoyable read. Everyone will be eager to find out the secrets and mysteries hidden within the pages.
154 reviews
February 12, 2021
I have read all books from Satya Vyas and this genere is not my favourite one but as satya wrote it I had to read it...

I don't know if Bhoot or Banshi exist but that what I know and there is so much unknown in world.

I was expecting more in the story , why people didn't mobile when the first case happened and lived more or less normally that is not what Satya writes. This may be demand of this genere but I live truth spread out throughout in his stories.

Hope Mohini will help Siddharth...😢
Profile Image for Kumar Bhardwaj.
Author 3 books1 follower
April 8, 2021
No doubt Satya Vyas has different style of writing, but there were tons of editing errors in this books, I think after editing the book will the get the free flowing language which allow reader to understand the depth of meanings, contrary at many place writer has used double meaning words and phrases for fun it's OK.

But (caution this is my personal opinion, so don't get annoyed :))

We should think that what we are offering to society via this type or writing and book. Rest Enjoy
22 reviews
April 23, 2023
Horror comedy

Satya vyas is at his best in evoking laughter with witty dialogue and conversation. He is able to entangle horror and comedy in right amount. Character of Siddharth, Rudra and Chetan are well crafted.

In the negative side, author forgots how he started the story and never give leads about tota maina as well the first misadventures of Siddharth and Chetan.

Overall nice and quick read.

Profile Image for Shubhankan Das.
22 reviews
May 16, 2023
After reading Chaurasi by the same author, it was a nightmare to slog through this one, not because it's a book of horror genre, but it's boring, predictable, full of roadside horror book twists. And don't get fooled by the title of the book, there's nothing special about Kolkata in this book, except for one mention that the horror fictional events happened in Kolkata.
Profile Image for Anunay Sharma.
141 reviews
July 8, 2025
UFF KOLKATA is a horror-comedy where horror is almost non-existent and comedy is as forced as it gets. The book is filled with one-note characters, unfunny banters, and a very unremarkable finale. The story is fine, but it feels severely underdeveloped and rushed. So overall, it's decent for a casual time-pass, just don't expect much.
Profile Image for Shalloo Walia.
132 reviews9 followers
February 25, 2021
Honestly if I had know that this book is a horror comedy, I might not have picked it up as horror is just not my thing. It's very different from the author's previous works. Not as great as Chaurasi which I consider the best book of Satya Vyas but still worth a read.
Profile Image for Abhay Chandravanshi.
11 reviews
December 18, 2021
It is a kind of average book, I was thinking so, before have read it's half parts but really it's ending parts I mean it's last 20% attract more intention it's really a good though it's story is little bid ghumau but even in the last it left a little bid Kashish.
Amaze Satya Sir
Profile Image for Pallavi Shukla.
151 reviews3 followers
April 18, 2025

“उफ़्फ़ कोलकाता”एक रोमांचक किताब है जो डरावनी और मजेदार है। लेखक अपने व्यंग्यात्मक संवादों और बातचीत से हंसी लाने में माहिर हैं। उन्होंने डरावने और हास्य को सही अनुपात में मिलाया है।
यह कहानी 3 कॉलेज छात्रों, 1 प्रोफेसर और 2 महिलाओं की है। इसमें हॉरर और ह्यूमर का संतुलन बहुत अच्छी तरह से बनाया गया है। कहीं आप हंसते हैं, तो कहीं डर जाते हैं। सिद्धार्थ, रुद्र और चेतन के पात्र अच्छी तरह से तैयार किए गए हैं। इनकी दोस्ती का, कॉलेज की मौज मस्ती, सब लेखक ने अच्छे से इस पुस्तक में दर्शाया है।
लेखक की लेखन शैली आकर्षक है, और उनकी हॉरर और हास्य को संतुलित करने की क्षमता प्रभावशाली है। यह 200 पेज का उपन्यास जल्दी पढ़ा जा सकता है और आपको आनंद देगा। कहानी की अंत एक नई कहानी की शुरुआत में ख़त्म होती हैं। मैं लेखक की अगली किताब का इंतजार कर रही हूँ।
अगर आप कोई हॉरर और हास्य की क़िताब पढ़ना चाहते है तो इसको ज़रूर पढ़े!❤️
141 reviews
May 7, 2025
Interesting and unputdownable

Brilliant novel of an extraordinary genre. Very few of such stories could be narrated so convincingly. Intertwined with humour and fear this book makes a captivating read.
Profile Image for Nikhil.
22 reviews
January 18, 2021
ये क़िताब आपको बहुत हंसाएगी ये तो पक्का है लेकिन डरा भी पाएगी वो पता नही।

#horrorcomedy
#uff_kolkata
Profile Image for Niraj Upadhayaya.
47 reviews2 followers
January 26, 2021
I rarely read horror novels. It was recommended by a friend and I would like to thank him. It is an excellent example of creating complete environment in words before you.
Profile Image for Harshit Malpani.
4 reviews
March 2, 2021
I Like the book, it was definitely a different experience reading a Hindi book with the language which we use for daily communication. it bound me from start to end. Its worth the read
Profile Image for Amit Sharma.
10 reviews
May 3, 2021
हंसना है तो जरूर पढ़े।
Displaying 1 - 30 of 45 reviews

Can't find what you're looking for?

Get help and learn more about the design.