विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू.जी.सी.) प्रत्येक वर्ष जून और दिसम्बर में विभिन्न विषयों के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) आयोजित करती है। इस परीक्षा में तीन पेपर होते हैं-प्रथमम पेपर शिक्षण और अनुसंधान की योग्यता पर आधारित होता है और यह पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य होता है। द्वितीय एवं तृतीय पेपर उम्मीदवारों द्वारा चयनित विषय पर आधारित होता है। नेट का उद्देश्य कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम पात्रता निर्धारित करना है। यह जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जे.आर.एफ.) के लिए पात्रता निर्धारित करती है।