एक लड़की ,जो पढ़लिख कर कुछ बनना चाहती थी । जो अपने माँ बाप भाई बहन को ग़रीबी के दलदल से निकालना चाहती थी । जो पढ़ने में बेहद तेज थी और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जे॰ई॰ई॰ एडवांस में 38 वी रेंक ले आई थी । लेकिन उसका लड़की होना उसका सबसे बड़ा गुनाह हो गया । उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई ,उसका ख़्वाब अधूरा ही रह गया और इसी अधूरे ख़्वाब ने उसे मरने के बाद भी इसी दुनिया में रोके रखा , और तब तक रोके रखा जब तक उसके ख़्वाब के पूरे होने की बुनियाद नही पड़ गई।