एक आम भारतीय की आत्म कथा क्यों पढ़ना चाहिए ..भूमिका … पृथ्वी पर करोड़ों लोग जन्म लेते हैं। बड़े होते हैं जीवन यापन करते हैं और अंततः मृत्यु को प्राप्त कर लेते हैं ।कई लोग बीच में ही काल कवलित हो जाते हैं । बहुत कम लोग अपने जीवन में समाज द्वारा , राष्ट्र द्वारा पहचाने जाते हैं । इस पहचाने जाने की प्रक्रिया में स्वयं को स्थापित करने के लिए करोड़ों लोग संघर्षरत हैं ।सबकी अपनी - अपनी कहानियां है ।सबके अपने अपने संघर्ष है । चंद भाग्यशाली लोग होते हैं जो गरीबी के दुष्चक्र से , पहचान के संकट से निकलकर स्वयं को शिखर पर स्थापित कर लेते हैं । ऐसे लोगों की जीवनीयां , कहानियां प्रेरणा लेने के लिए करोड़ों लोग पढ़ते हैं और उसी तरह का संघर्ष करने लगते हैं । यह सोच कर कि शायद उनका संघर्ष फलीभूत होगा और वे भी क