छिप जाओ...क्योंकि मौत आ रही है! दिल्ली से एक छोटे से शहर में रहने आई अविका ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी 'नॉन-हैपनिंग' जिन्दगी में अचानक ऐसा तूफान आ जायेगा, जिसके बारे में वो सपने में भी नहीं सोच सकती थी. 21 साल पहले हुई हत्याओं की रहस्यमयी वारदात और उन्हें अंजाम देने वाले उस रहस्यमयी हत्यारे के प्रति वहां के युवाओं में क्रेज से अविका को लगने लगा, जैसे वो अचानक किसी रहस्यलोक में आ गयी हो. और फिर शुरू हुआ हत्याओं का दिल दहला देने वाला सिलसिला... सांसें थाम देने वाला एक बेहद तेजरफ्तार थ्रिलर 'पार्टी स्टार्टेड नाओ! -ए स्लैशर थ्रिलर'
लेखक ने बेहद तेज़ और बढ़िया साइको थ्रीलर लिखा हैं जो अंत तक unpredictable होता हैं. कई जगह हॉलीवुड मूवी से इंस्पायर्ड किताब लगती हैं अगर ऐसा हैं तो लेखक को इस प्रैक्टिस से बचना चाहिए.
हालंकि मुझे 70% पढ़ने पर किलर का पता चल गया था लेकिन कुल-मिला कर अच्छी किताब हैं. Its a good read for all thriller's lover❤