आज 21वीं सदी में हम कार, सेलफोन, एलसीडी, इंटरनेट, डिजिटल कैमरा व माइक्रोवेव ओवन आदि अति आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करते हैं और न जाने कितने नए उपकरण प्रतिदिन तैयार किए जा रहे हैं, जिन की हमें लालसा बनी रहेगी। यही नहीं, भारत में आम व्यक्ति की औसत आयु 50 वर्ष से बढ़ कर अब 75 वर्ष हो गई है और 2050 तक यह 90 वर्ष भी हो सकती है। पर कैसे?यह सब कुछ केवल इसलिए संभव हुआ है कि उन के आविष्कारकों ने धर्म के धंधेबाजों के अंधविश्वासों को तर्क से काटा है। जब मोटरकार का आविष्कार हुआ था तो इन धंधेबाजों ने इसे अपशकुन मानते हुए हर कार के आगे घोड़ा बांध कर ही चलाने दिया था। यही रेलगाड़ी के इंजन के साथ हुआ। पर आज क्या है? घोड़ा तो नदारद ही हो गया है, वैज्ञानिकों ने अपने प्रबल तर्कों से वर्षों पुराने अंधविश्वासों को काट दिया है।जब अंत&