तीनो ट्रक में बैठकर गांव के सौन्दर्य की बात कर रहें थे तभी पड़ौस में बैठे दादा बोले.... पहली बार गांव जा रहें हो... एक बोला... हां दादा ऐसा ही समझ लो। बातचित में उन्हें पता चला कि, हम चांदखेड़ी जा रहें है, और वो भी रात में, तो वो दादा तो शौक्ड हो गये। दादा बोले.... भाईयों चाहो तो रात मेरे घर रुक जाऔ मगर अब रात में वहा मत जाऔ। तीनो ने दादा की बात को टाल दिया। वो दादा शहर से पहले किसी गांव में उतर गये, और उतरते टाइम भी कहा.. यारो बात मान लो, लेकिन हम थे जो नहीं माने। बबलू ने बताया कि रास्ते में छोटा सा जंगल है, शायद इसलिए मना कर रहें हो।