लगभग सभी अमीर होना चाहते है, पर थोड़े लोग ही वाकई में अमीर हो पाते है, इस पुस्तक में वो सिंपल तरीके बताये गये है जिनको अपनाकर आप भी अमीर बन सकते है, पैसा कैसे काम करता है, पैसा केसे कमाया जाता है, और पैसे से पैसा केसे बनाया जाता है, ये सारे सामान्य वित्तीय सूत्र इस पुस्तक के माध्यम आपको पता चलेंगे कुछ अपवाद छोड़ दो तो लगभग सारे लोग इन्ही तरीको को अपना कर अमीर हुए है जो आज धनवान और संपन्न है वो एक तरीके से काम करते है और वो सारे तरीके और वो सारी समस्याए जो एक अमीर होने के इच्छुक व्यक्ति के सामने आती है उनको इस पुस्तक में विस्तार से समझाने का प्रयास किया गया है जिसको पढने के बाद कोई भी इन्सान कदम दर कदम चलते हुए अपने आपको संपन्न और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बना सकता है अगर आप इन सिद्धांतो को जान जायेंगे तí