एक देश, एक शहर उत्कृष्ट बनता है उसमें रहने वाले नागरिकों की अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि के प्रति उनके प्रेम एवम निष्ठा से! उसे श्रेष्ठता दिलाता है उन नागरिकों का कोई आदर्श, उनका अगुआ! जिसकी वचनबद्धता निस्वार्थ और अडिग होती है! ऐसा ही एक शहर है राजनगर और ऐसा ही एक सशक्त नायक है सुपर कमांडो ध्रुव! ध्रुव के रहते क्या मजाल पाप और अपराध की जो राजनगर में अपने पांव पसारता! लेकिन आज राजनगर का यह आदर्श नायक एक गहरी चाल का शिकार हो कर ब्रह्मलीन हो चुका है यानी मार दिया गया है! अब राजनगर अनाथ है और अपराध का शिकार हो चुका है! नारका जेल से फरार हो चुके हैं सैंकडों खूंखार अपराधी! क्या होगा तब जब राजनगर पर राज होगा महामानव, बौना वामन, ध्वनिराज और चुम्बा सरीखे महा खलनायकों का! ध्रुव की गैर मौजूदगी में क्या राजनगर को मिल पाएगी मेक्सिमम सिक्यूरिटी या राजनगर को और नुक्सान पहुंचा देंगे खुद को ध्रुव साबित करने वाले कुछ स्वयंभू क्राइम फाइटर्स!