जर्मनी में इच्छाधारी सापों के द्वारा हो रही रहस्यमय हत्याएं नागराज को खींच लाती हैं जर्मनी की राजधानी बर्लिन! वहां नागराज के जोरदार स्वागत की तैयारियां किए बैठा था जर्मनी के अंडरवर्ल्ड का ग्रेट डॉन गनमास्टर हुड! नागराज पर वहां होता है एक के बाद एक इच्छाधारी नागों का हमला! और तब सामने आता है इन इच्छाधारी सांपों का ट्रेनर जिसे देख कर नागराज के होश ही उड़ जाते हैं जो था नागदंत!