एक साधारण जिम ट्रेनर, तीन रईस मालकिनें और एक सोने का पिंजरा...
24 साल का आर्यन सिर्फ एक जिम ट्रेनर था, जिसकी आंखों में मुंबई शहर में नाम कमाने के सपने थे। लेकिन उसकी किस्मत तब पलट जाती है जब शहर की सबसे रईस और हसीन महिला, मीरा सिंघानिया, उसे अपने आलीशान पेंटहाउस में 'पर्सनल ट्रेनर' के तौर पर काम देती है।
आर्यन को लगा था कि यह उसकी कामयाबी की सीढ़ी है, लेकिन उसे अंदाज़ा नहीं था कि वह एक ऐसे 'मायाजाल' में कदम रख रहा है जहाँ से वापसी का कोई रास्ता नहीं है।
यह कहानी सिर्फ कसरत और फिटनेस की नहीं है। यह दास्तां है सत्ता, जुनून और गहरे राज़ों की। जब मीरा की बेस्ट फ्रेंड सिमरन और आर्यन की अपनी कज़िन कविता इस खेल में शामिल होती हैं, तो आर्यन की ज़िंदग