द फाइनल अपोकैलिप्स… यानि एक ऐसी क़यामत जो दो आकाशगंगाओं के लिये थी। एक सिरे पर नेलिडो की गैलेक्टिक सत्ता वाले थे, जिनके साथ थे हेलिडर और विग्जेल जैसे सहयोगी— जो इतने सक्षम तो थे कि पूरे के पूरे ग्रह तबाह कर सकते थे, पूरे सोलर सिस्टम को क्रश कर सकते थे और पूरी गैलेक्सी को विकृत कर सकते थे। दूसरे सिरे पर थे वे ससेन गैलेक्सी के लोग, जो बिना किसी बाहरी सहयोग के ही इतने सक्षम थे कि न सिर्फ़ अपने घर तक पहुंचे हमलावरों को कड़ी टक्कर दे सकें— बल्कि अपने उन दुश्मनों के घर पहुंच कर उनके ग्रहों को भी उसी पैटर्न पर ख़त्म कर सकते थे और पूरी गैलेक्सी को तबाह कर सकते थे। लेकिन इस महाविनाशी जंग में एक तीसरा पक्ष भी था, जो यूनिवर्स में उदित होने वाले नये ईश्वर थ्य ओ राॅन का था— जिसकी फ़ौज में दोनों गैलेक्टिक