ओरियन एक महागाथा है, जिसमें इंसानी इतिहास के चालीस हज़ार साल पहले की दास्तान दर्ज है, जहां सैटंस और हमंस की दो उन्नत सभ्यताएं एक साथ पनप रही थीं और जहां पृथ्वी के उस ट्रांसफार्मेशन के बीज छुपे थे, जिसने भविष्य की पृथ्वी को ट्रांसफार्म कर के इंसानों के लिये ख़त्म ही कर दिया था। फ्रेम्स ऑफ टाईम पृथ्वी के उस ट्रांसफार्मेशन को रोकने के लिये बनाई गई बेलिज्रेंट्स ब्लूज़ की टीम के उस पहले टास्क की कहानी है, जो मुख्य टास्क से पहले बतौर प्रीप्रेशन उन्हें दिया गया था। 2022 की क्रिसमस नाईट की अगली सुबह एथेंस वासी तब हैरान रह जाते हैं, जब उन्हें अपने एक चौराहे पर एक कटा हुआ ज़िंदा पंजा मिलता है— जो इस दुनिया के किसी भी जीव का नहीं था, बल्कि किसी बाहरी जीव का था, लेकिन बीती रात स्पेस से कोई भी एंट्री रिकॉर्ड नहीं की गई थी। आख़िर कहां से आया था वह पंजा? पहले टास्क के नाम पर उन्हें कैनेरी आईलैंड के एक द्वीप पर भेज दिया जाता है, जहां उन्हें अपनी सर्वाइवल स्किल्स का प्रदर्शन करना था— लेकिन उस द्वीप पर भटकते वे तब हैरान रह जाते हैं जब उन्हें पता चलता है कि वहां वे अपने समय में नहीं बल्कि पांच सौ साल पीछे के उस दौर में पहुंच गये थे, जहां न सिर्फ़ गुंचो आदिवासियों की बस्तियां थीं बल्कि वहां पाइरेट्स भी थे और उन्हें पकड़ने और मारने की कोशिश में स्पेनी वहां हमलावर थे।
There are some skills in people which are said to be God gifted. If God exists and gifts, are not known but I have seen many such skills in people. I, myself am a living example of this.
I do not know how and when I got so much creativity that I started writing stories but I remember that when I was in class six, I made a rough copy by adding pages and wrote a story on it for the first time. Obviously, I did not know the right way to write at that time, and so there were a lot of errors in the story but wasn’t that enough that I wrote at such a young age.
Then at that phase when the other children used to play and flirt, all my time was spent reading or writing. The libraries were in full trend those days and in the library of our area, there was no book, comic or magazine that I did not read. Writing also continued in the same way. I wrote many novels, short stories, film scripts and songs etc. After that, I got so stuck in the struggles of life that I could not continue it further.
But now I have overcome those problems and am ready to make a career in the world of writing. I might not be very good at other things but writing is my life. I am probably born to write.