फॉलआउट कहानी है... उस बग़ावत के अंत की— जो एक निर्वासित राजकुमार, अपहृत कर के अपनाई गई राजकुमारी के सहारे, और इत्तेफाक से हाथ आ गये एक बेलिज्रेंट बार्नी के सहयोग से खड़ी करने की कोशिश कर रहा था। नोहे अबाज़ा से मुराद मांगने गई उस टीम के ख़ौफनाक अंत की— जिसने इस रास्ते पर अपना लगभग सबकुछ गंवा दिया। उस क़बीले की— जिसे अपने लिये नये तरह की सत्ता तलाश रहे एक रेगिस्तानी लुटेरे के क़दमों तले रौंद दिया गया। उस सम्राट के अंत की— जिसके बाद उसके राज्य को अनाथ हो जाना था और दो बेलिज्रेंट्स को अपने वचन से मुक्ति मिल जानी थी। साथ ही यह कहानी है डैगर डाम में बनते नये रिश्तों की, विल्मर्ग के वेश्यालय में पैदा हुई बग़ावत की, दक्षिणी अटलांटिक में मिशन के बीच एक नये तरह की उम्मीद की और सहारा के रेगिस्तान में भ