प्रस्तुत पुस्तक ‘हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा आयोजित PGT प्रवक्ता (इतिहास) भर्ती परीक्षा (Paper-I एवं Paper-II)’ के परीक्षार्थियों के लिए प्रकाशित की गई है। पुस्तक के अध्ययन से परीक्षार्थी इस परीक्षा का सामना आत्म-विश्वास के साथ कर सकेंगे। पुस्तक की मुख्य विशेषताएँः • परीक्षा की नई पद्धति पर आधारित इस पुस्तक में पर्याप्त पठन-सामग्री एवं परीक्षा प्रश्न-पत्र भी हल सहित दिए गए हैं। • पुस्तक में विशेष पठन-सामग्री के साथ-साथ प्रत्येक अध्याय में विषय पर आधारित बहु-विकल्पीय प्रश्न पर्याप्त मात्रा में दिए गए हैं। • पुस्तक में अधिकतर अभ्यास-प्रश्न समान स्तर की पूर्व-परीक्षाओं के आधार पर सम्मिलित किये गए हैं जोकि संबंधित विषय-विशेषज्ञों द्वारा हल किए गए हैं। पुस्तक में प्रस्तुत उत्क