“मोहब्बतें” में जिस्मानी प्रेम से रूहानी प्रेम का सफर है। मोहब्बतें में इश्क है और पूजा भी। दिव्य और रवि का शुरुआती जिस्मानी प्रेम और फिर जीवन की गहराई की समझ के बाद का प्रेम। जिस्म आज यही कल नहीं, रूह हमेशा के लिए है। जिस्म ढलता है रूह नहीं। दिव्या की जवानी और रवि का यौवन ढलेगा लेकिन रूह सदैव जवान रहेगी। एक रोमांचक प्रेम कथा जो पाठक के दिल को छु लेगी।