प्रस्तुत पुस्तक भारतीय नौसेना (Indian Navy) द्वारा आयोजित ‘टेªड्समैन मेट (Tradesman Mate) भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। परीक्षा की आधुनिक पद्धति तथा नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित एवं विशेषज्ञों द्वारा रचित यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए अति-उपयोगी है।पुस्तक में सुनियोजित अध्यायों में संयोजित पठन-सामग्री एवं अनेक बहु-विकल्पीय प्रश्न हल-सहित दिए गए हैं। पुस्तक में एक प्रश्नपत्रा भी हल एवं व्याख्यात्मक उत्तर सहित दिया गया है। इससे परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति और उन्हें सरल रूप से हल करने की विधियों से भली-भाँति परिचित हो सकेंगे एवं परीक्षा की तैयारी उचित प्रकार कर सकेंगे।पुस्तक में परीक्षा से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण विषयों प&