प्रस्तुत पुस्तक हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के Level-I (Class Primary Teacher) के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। परीक्षा की नवीनतम पद्धति तथा अद्यतन पाठ्यक्रम पर आधारित यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए अति-उपयोगी है। पुस्तक में सुनियोजित अध्यायों में संयोजित विशेष पठन-सामग्री तथा प्रत्येक भाग के अंत में बहु-विकल्पीय प्रश्न हल.सहित दिए गए हैं। परीक्षार्थियों की बेहतर जानकारी के लिए पुस्तक में पूर्व वर्षों के प्रश्न-पत्र भी हल सहित सम्मिलित किये गए हैं।इस पुस्तक की मदद से परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति तथा उन्हें सरल रूप से हल करने की विधियों से भली-भाँति परिचित हो सकेंगे और आगामी परीक्षा में स्वयं को आत्मविश्वास सहित, सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर सकí