हमारे पास हर कहानी के दो वर्जन होते हैं. एक, दूसरे को सुनने के लिए और दूसरा, अपने आप को समझाने के लिए. जिस दिन हमारी कहानी के दोनों वर्जन एक हो जाते हैं, उस दिन लेखक अपनी किताब के पहले पन्ने पर लिख देता है, "इस कहानी के सभी पात्र काल्पनिक हैं. इनका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से लेना देना नहीं है."
— Jul 09, 2024 12:46AM
Add a comment