पुलिसवाले की हिम्मत दरअसल इसलिए बढ़ी हुई है क्योंकि उसे मालूम है कि इस डर के नेशनल प्रोजेक्ट की जो अथॉरिटी है, जो उसका पॉलिटिकल मास्टर है, वह हवा में नहीं है। सच में है। वह उसे बचाएगा। इसलिए वह एक विचारधारा विशेष की ख़बर करने से पत्रकारों को रोक रहा है।

