Ramakrishna Paramhans (Hindi)
Rate it:
Kindle Notes & Highlights
4%
Flag icon
परिवार के मुखिया का यह कर्तव्य होता है कि वह सभी को परस्पर निर्भर रखे, ताकि वे जीवन के किसी भी क्षण में अपने कंधे को झुका हुआ न मानें।
14%
Flag icon
प्रकृति की सभी शक्तियों के समुच्चय का सर्वोच्च रूप है काली।
15%
Flag icon
ध्यान बिना किसी याद के किया जाता है।’
34%
Flag icon
‘ईश्‍वर के स्वरूप को समझने के लिए मानना पड़ेगा कि जैसे आकाश में एक साथ सहस्र सूर्य एक साथ उदित हो जाएँ, तब जैसी ज्योति, जैसा प्रकाश, जैसा दिव्यत्व पैदा होगा, ईश्‍वर लगभग उस दिव्यत्व की तरह वैसा है।’
34%
Flag icon
तांत्रिक अनुशासन में हर वस्तु या घटना के पीछे ईश्‍वर की उपस्थिति मानी जाती है। इस अंतर्दृष्टि में जो अवरोध आते हैं, पहला है आकर्षण और दूसरा है विमुखता।
36%
Flag icon
मंत्र की लगातार पुनरावृत्ति ‘जप’ कहलाती है।
50%
Flag icon
हर कर्म का पथ ईश्‍वर की ओर जाता है।
51%
Flag icon
‘ईश्‍वर को पिता की तरह प्रेम करो। प्रश्न न उठाओ। एक छोटा बच्चा अपने पिता को सिर्फ प्यार करता है। बाकी सब उसके पिता के जिम्मे है—उसकी सुरक्षा, व्यवस्था, कपड़े और जीवनोपयोगी तमाम अन्य वस्तुएँ।’
54%
Flag icon
‘मैं जन्मजात शिष्य हूँ। सब पदार्थ मेरे शिक्षक हैं और मैं प्रत्येक वस्तु से शिक्षा ग्रहण करता हूँ।’