चुनी हुई कविताएँ
Rate it:
4%
Flag icon
हम देश, विदेश कहीं भी हों, पर होगा तेरा ध्यान सदा। तेरा ही पुत्र कहाने में होगा हमको अभिमान सदा।।
38%
Flag icon
दाँव पर सबकुछ लगा है, रुक नहीं सकते। टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते।
51%
Flag icon
फर्क इससे पड़ता है कि जहाँ खड़ा है, या जहाँ उसे खड़ा होना पड़ा है, वहाँ उसका धरातल क्या है?
59%
Flag icon
चौराहे पर लुटता चीर, प्यादे से पिट गया वजीर, चलूँ आखिरी चाल कि बाजी छोड़ विरक्ति रचाऊँ मैं? राह कौन-सी जाऊँ मैं?
70%
Flag icon
जो जितना ऊँचा, उतना ही एकाकी होता है, हर भार को स्वयं ही ढोता है, चेहरे पर मुसकानें चिपका, मन-ही-मन रोता है।
73%
Flag icon
मेरे प्रभु! मुझे इतनी ऊँचाई कभी मत देना गैरों को गले न लगा सकूँ इतनी रुखाई कभी मत देना।