मधुशाला
Rate it:
43%
Flag icon
पटे कहाँ से, मधुशाला औ’, जग की जोड़ी ठीक नहीं— जग जर्जर प्रतिदिन, प्रतिक्षण, पर नित्य नवेली मधुशाला
53%
Flag icon
दुतकारा मस्जिद ने मुझको कहकर है पीनेवाला, ठुकराया ठाकुरद्वारे ने देख हथेली पर प्याला, कहाँ ठिकाना मिलता जग में भला अभागे काफिर को शरणस्थल बनकर न मुझे यदि अपना लेती मधुशाला