ऐसी जियो ठग लाइफ: जिंदगी बदलने वाले ढीठ मंत्र | चालाक जीवन के ख़ास सूत्र हिंदी में | जीवन में किसी भी कीमत पर कामयाबी कैसे पाएं | लाइफ टिप्स ट्रिक्स हिंदी |
डिअर रीडर, दुनिया सूफी संतों की तरह रहने नहीं देती. आप एक कदम उठाओ लोग दो कदम पीछे खींचते हैं. ये अनुभव किया होगा आपने. कभी न कभी तो जरूर किया ही होगा. ऐसा मेरा यकीन है. लेकिन किया क्या जाये? अपनी जिंदगी को सादगी से जी कर देखो, लोग जीना मुहाल कर देंगे. इसका एक इलाज है. क्या ? बिलकुल वैसा ही लोगों के साथ बर्ताव करो जैसा वो करते हैं। लेकिन ऐसा कैसे किया जाये ? इसके लिए वो सूत्र जानने बेहद जरूरी हैं जो आपको आगे ले जाएंगे दुनिया से आगे. इतना आगे कि वे लोग जो आपकी परवाह भी नहीं करते थे आपके आगे पीछे फिरते नज़र आएंगे दुनिया में आगे बढ़ना है तो लोगों को उनकी औकात दिखाना जरूरी है ये लोग हमारी क़द्र ऐसे नहीं करने वाले, इन्हें ये अहसास दिलाना जरूरी है,कि वो कहाँ खड़े हैं और इसी लिए मैंने इस पुस्तक - ऐसे जियो ठग लाइफ - में ऐì