आखिर हिंदी साहित्य का भविष्य कहाँ जा रहा है? A Guest Post by Nilabh Verma and a giveaway!


नीलाभ वरमा अशोक चकरधर जी के साथ 

आज मेरे बलॉग पर नीलाभ वरमा, हिंदी उपनयास सवयंवर (महाभारत के दो विशिषट पातर भीषम और अमबा के विचितर संबंधों पर आधारित) के लेखक हिंदी साहितय पर अपने विचार या यूं कहें कि अपनी चिंता वयकत कर रहे हैं. 

साथ ही, इस बलॉगपोसट के जरिये आप जीत सकते हैं किताबें! नीलाभ वरमा की सवयंवर (हारडकवर) के 'साथ' आप जीत सकते हैं रु मूलय तक की अपनी पसंद की कोई भी 'हिंदी' पुसतक!

चुनाव आपका होगा. बस हम ये अपेकषा अवशय करेंगे कि आप सवयंवर के बारे में अ...
 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on February 04, 2016 00:53
No comments have been added yet.