हमारा तलाक हो रहा है !

[image error]Pexels.com" data-medium-file="https://kanikasworld.home.blog/wp-con..." data-large-file="https://kanikasworld.home.blog/wp-con..." src="https://kanikasworld.home.blog/wp-con..." alt="" class="wp-image-2142" />Photo by cottonbro studio on Pexels.com

हमारा तलाक हो रहा है
मुबारक हो तुमको, तुम्हारा मन चाहा हो रहा है
लोग अक्सर तलाक के वक्त ये सोचते हैं कि कितना पैसा किसके पास आएगा,
कितनी संपत्ति किसके हिस्से आएगी।कौनसा बच्चा कौन छीनेगा।

चीज़ें इतनी ख़राब हो जाती हैं, और आदमी इतना स्वार्थी;- कि कोई ये सोचता ही नहीं कि ख्वाबो का एक घरोंदा कभी उसने साथ भी /बनाया था! जहाँ की हर चीज़ उन्होंने साथ सजाई थी!/
पर मैं सोचती हूँ!

मैं अक्सर सोचती हूँ …
की पैसो का हिस्सा तोह ठीक है, पर इन यादों के हिस्सा में कैसे करुँगी? मेरे कपड़े, मेरा चूड़ा,मेरा मंदिर, मेरा हर समान वहीं है? मेरा घर वहीं है ! मेरे बच्चे के कपड़े, किताबें और उम्मीद अपने पिता से सब वहीं है! मेरा ससुराल, मेरे हाथों से बनायी हुई तस्वीर उस्स दीवार पर, हर दरवाज़े पर वो मेरी पहनी साडी जो लटकी है वो वही है ! पर अदालत कहती है वो अभ मेरा घर नहीं है?

हमारा तलाक हो रहा है ! क्या करुँगी उन तस्वीरों का,जो दुनिया जहाँ में तुम्हारे साथ घूमकर, तुम्हारे कंधे पर सर रखकर खिचवाई थी … उसके हिस्से जज साहब कैसे करेंगे ?

क्या करू उस शादी की एल्बम का जिसका फोटोग्राफर ढूंढने में तुमने और मैंने जी जान लगा दिया था !

या वो वीडियो एल्बम जिसमें इतना पैसा लगा है पर अब जभी उससे देखती हूँ , तो वो वक्त याद आ जाता है, जब मुझे दुल्हन के जोड़े में देख तुम फूले नहीं समां रहे थे !

हाँ, वो शादी का जोड़ा , जो इतने अरमानो से पूरी दिल्ली 6 घूमने के बाद खरीदा तुम्हारी पसंद ,तुम्हारे रंग , तुम्हारे नाम का !वो अब न पहनते बनता है न फेंकते बनता है ! या शादी का वो पहला कार्ड जो अब भी मेरे मंदिर में रखा है! उसका हर्जाना भी तोह जोड़ना है, जज साहब से कहकर!

प्रतीक कुहाड़ के गाने जो साथ में एक दूसरे के लिए गुनगुनाए? वो किसके हिस्से में आयेंगे? अगर व मेरे हिस्से में आये तोह उन्हें अकेले कैसे गुनगुनाोंगी ? कैसे अकेले सुन पाऊँगी

हमारा तलाक हो रहा है और जज साहब कहते हैं अब वो मेरे घर नहीं!

घर जो साथ बसाया, साथ सजाया। जहां के सजावट में तुम्हारी और मेरी, दोनों की छाप दिखती हैं। उस घर में अकेली कैसे रहूंगी, जो मेरे पास वो खाली मकान भी आया तोह क्या करूंगी?

वो सामान, जो साथ में जोड़ा? जापान से लाई वो विंडचाइम और रसोई के आखिरी कैबिनेट के एक कोने में राखी तुम्हारी पसंदीदा आयरिश व्हिस्की, मैं उसका क्या करूंगी?

क्या सच है अब वो हमारा घर नहीं? या तोह मेरा या तुम्हारा हक़ नहीं ?

#divorce #breakup #heartbreak

 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on May 29, 2024 03:04
No comments have been added yet.