
Photo by Gary Barnes on
Pexels.comअगर मैं मना भी करूं तो,
लाख जाने को भी कहूं या दूर भगाओ भी तो,
तुम मत जाना, सहेली की तरह मेरे साथ रहना।
मेरे मन की बात जान लेना, हो तो मुझे डांट लेना।।
अगर मैं मना भी करु लाख जाने को भी कहूं तो,
तुम मत जाना ।
मां की तरह मेरा साथ देना, हो सके तो,
मेरा पसंदीदा खाना बना कर जबरदस्ती खिला देना।।
अगर मैं मना भी करु लाख जाने को भी कहूं तो,
तुम मत जाना ।
पिता की तरह मेरे पास खामोशी से बैठ जाना।
हो सके तो मेरे सिर पर हाथ रखकर कहना की तुम्हे मुझ पर कितना नाज है।।
अगर मैं मना भी करु लाख जाने को भी कहूं तो,
तुम मत जाना
Published on May 19, 2021 08:38