Artwork - Igor Vitkovskiyजीव विजञानी डॉकटर कोटल और उनके नेतृतव में कुछ अनुसंधानकरताओं का दल परशांत महासागर सथित एक दुरगम दवीपसमूह पर कई महीनों से टिका हुआ था। उनका उददेशय वहाँ रहने वाले कबीलों में बेहतर जीवन के लिए जागरूकता फैलाना था। सथानीय धरम सूमा के रीती-रिवाज़ों में हज़ारों कबीलेवासी अपनी सेहत और जान-माल से खिलवाड़ करते रहते थे। इतने कठिन और अजीब नियमों वाले सूमा धरम में जागरूकता या बदलाव के लिए कोई सथान नहीं था। अलग-अलग तरीकों से कबीले वालों को समझाना नाकाम हो रहा था। वीडियो व ऑडियो स...
Published on April 11, 2018 16:46