"देखना ये सही शेड बना है? आना ज़रा..."
"मैं नहीं आ रही! जब कोई काम कर रही होती हूँ तभी तुमहे बुलाना होता है।"
अपने कलाकार पति आशीष को ताना मारती हुई और दो पल पहले कही अपनी ही बात ना मानती हुई रूही, उसके कैनवास के पास आकर खड़ी हो गई।
रूही - "यहाँ नारंगी लगाना होगा तुम लाल सा कर रहे हो।"
आशीष छेड़ते हुए बोला - "किस चीज़ की लालसा?"
रूही - "इस लाल रंग ने नाक में दम कर रखा है। देखो! जब कोई बिजी, थका हुआ हो तो उसे और गुससा नहीं दिलवाना चाहिए। गैस बंद कर के आई हूँ।"
आशीष ने आँखों से माफ़ी मांगी और रूही म...
Published on July 09, 2017 00:48