जुग जुग मरो #1 - मुआवज़ा (काव्य कॉमिक)


जुग जुग मरो सीरीज की पहली कविता और कॉमिकस के संगम से बनी कावय कॉमिकस, "मुआवज़ा" शराबियों और सरकार पर कटाकष है, जो अपने-अपने नशे में चूर पड़े रहते हैं और जब तक उनहें होश आता है तब कुछ किया नहीं जा सकता। अपना मन बहलाने के लिए कड़े कदम और राहत की मोक डरिल की जाते है और फिर सब पुराने ढररे पर लौट आते हैं। मुशकिल सामने पड़ी चुनौतियाँ नहीं बलकि उनसे निपटने की नियत रखने में है। समाज का एक तबका इतना वयरथ माना जाता है कि 10 जाएं या हज़ार मजाल है जो समाज ठिठक तक जाए। 
मोहित शरमा ज़हन की परतिलिपि परोफ...
 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on January 21, 2017 10:24
No comments have been added yet.