बिललो के घर के बाहर उसके साथी किननरों का समूह जमा था। बिललो के बाहर निकलते ही सबने उसे घेर लिया, भावुक सरोज दल का नेतृतव कर रहा था।
सरोज - "तू रूमी को कयों पढ़ा रही है? तुझे उसकी माँ बनने का शौक चढ़ा है?"
बिललो - "रूमी बहुत होशियार है। गरैजुएशन कर लिया है, अभी पुलिस अफसर का एगजाम निकाल देगी देखना!"
सरोज - "नशा किया है तूने? शादी का सीजन है, काम पे लगा इसको!"
बिललो - "कयों तुझे चिढ मच रही है कि उसको नाचने-गाने के अलावा कुछ करने को मिल रहा है?"
सरोज रुँधे गले से बोला - "तुझे पता है रूमी फिजिकल टेसट मे...
Published on July 26, 2016 12:55